Posts

Showing posts from 2020

एक और निर्भया ...

और एक बार फ़िर मशाल लगेगी, मोमबत्तियां जलेगी, राजनीतिक रोटियां सिकेंगी, लिपा-पोती होगी, आनन-फानन में तबादले, सरकारी आश्वासन, मुआवजे, जस्टिस इत्यादि। घटना हाथरस (यू.पी) की हैं जहां 20 साल की लड़की को निर्भया की भांति तड़पाया गया। यह सब आज और कल की घटना नहीं है बल्कि 15 दिन पुरानी हैं और इन सब में सबसे बड़ी बात यह कि जिसे हम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ का दर्जा देते हैं, वो पिछले 15 दिन से स्पेशल कवरेज सिर्फ ज्वलंत मुद्दा जो देश को दिखाना बहुत जरूरी है चाहे वो दीपिका पादुकोण के 'माल है क्या' हो या पायल घोष की आवाज़ को दिखाना हो। अगर यही घटना कुछ दिन पहले मीडिया पर ही दिखाई गई होती तो शायद समय पर इलाज और इंसाफ दोनों मिल जाए और मासूम की जिंदगी बच जाती। अब जरूर जहां-जहां प्रदर्शन होंगे चाहे वो दिल्ली हो या हाथरस या अन्य कोई जगह सब जगह से ग्राउंड रिपोर्ट और स्पेशल कवरेज हमारी थाली में परोसा जाएगा। चुनाव के दिनों में हर ज़िले हर कस्बे से रिपोर्ट पेश की जाती हैं, फिर यह क्यों नहीं? क्या बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन के अलावा भी देश में कोई मुद्दा नहीं बचा? न्यूज़ में भी अभी हेडलाइन में लड़की के...

साधु-संत के तुम रखवाले, असुर निकंदन राम दुलारे

Image
हे प्रभु...  शायद पहली बार मन इतने रुदन भाव से कुछ लिखने को आतुर हैं। महाराष्ट्र पालघर की ऐसी नृशंस लोमहर्षक घटना हृदय विदारक है। दो साधु सुशील महाराज (35) और महाराज कल्पवृक्षगिरि (70) अपने गुरु/दोस्त के अंतिम दर्शन के लिए जा रहे थे। पर कहा अंदाज़ा था की नरभक्षियों के हाथों ऐसी मौत मिलेगी जो मानवता के नाम पर थू हैं। वो भी उस छत्रपति शिवाजी की धरती पर जिसके रक्त की एक-एक बूंद अपने धर्म के लिए समर्पित थी।  कौन लोग थे, कहाँ से थे, कौन मज़हब से थे, मुझे बिल्कुल नहीं पता। पर जब मैंने उनका वायरल वीडियो देखा जिसमें लाठीधारी लोग जघन्य तरीके से मार रहे हैं तो अपने आँसुओ को रोक नहीं पाया। उस वीडियो में मैंने उन बुजुर्ग के साथ-साथ उस विकलांग क़ानून को भी देखा जो शायद इतना लाचार था की सिर्फ तमाशबीन बनकर देखता रहा, रक्षा करने वाला खुद को किनारे करता रहा और धर्म के रक्षक को आगे धकेलता रहा। और उस बुजुर्ग का आशावादी चेहरा जो उस अपंग क़ानून की आड़ लेकर मदद की अपेक्षा कर रहा था।  और यह सब तब घटित हुआ जब देश में एक तरफ हर एक शख्श महामारी से लड़ रहा है। सरकार, प्रशासन, हेल्थ सर्विस से जुड़े हर एक ...